Free Blog Kase Banaye – Blogging के बारे में पूरी जानकारी Hindi Main...

Ek  Blog Basically एक ‘weblog’ है, एक तरीके की Website, जो की Daily Update होती है. ये एक Content Storage के साथ साथ एक Discussion Platform भी है. लोग एक Blog में किसी भी Topic पे Discussion कर सकते हैं और Comments कर सकते हैं. यह Basically किसी Individual या फिर किसी Small Group के Through चलाया जाता है.मैं आज Free Blog कैसे बनाए इसके बारे में Details में बताऊंगा.
my achipost ki image

Blogging

हर वो Activity और Skillset, जो किसी Blog को Manage करने के लिए Required है, वो Blogging के अंदर आती है. For Example, Posts लिखना, उन्हें Publish करना,designing करना, Social Marketing करना, Etc. Simple Words में, Blogging एक Process है जिसमे हम एक Blog में New Contents Add करते हैं, और उन्हें Regularly Update करते हैं.

Blogger (Person) : Blogging की Process में Involved हर Person Blogger कहलाता है.

Blogger (Service) : ये Google के द्वारा दी जाने वाली एक Service है जो की हम Post बनाने में, उसे Edit करने, उसे Update करने और Manage करने की Facility देती है. आप अपने Blogs को Blogger की Help से Easily Customize कर सकते हैं. ये आपको आपके मन की बातें Share करने में और Money Earn करने में Help करता है.

Yeh New Users के लिए एक बहुत अच्छा Platform है, इसमें Technical Knowledge की भी जरुरत नहीं है. ये Directly Google Servers द्वारा Manage होता है और इसे Hack करना Impossible है.

WordPress : ये एक Free Software है जो की एक Search Engine Friendly Blog या Website Create और Customize करने में Help करता है. इसमें बहुत सारे Themes And Plugins Available हैं. 70 Millions से भी ज्यादा लोग WordPress के Members हैं. WordPress Free और Premium Plans दोनों में Available है.

Blogspot : Blogspot एक Free Web Hosting Service है जो की Google की तरफ से Web Developers के लिए एक Gift है. ये Google Bloggers को उनकी Service Deliver करने में Help करता है.हम इसे Use करने के लिए कोई और Platform Use नहीं कर सकते.

Tumbler − ये एक Microblogging Platform है जो की Blog Create और Customize करने की Facility देता है.इसमें हम Stories, Images, Videos, Audio, Etc. Use कर सकते हैं. Bloggers अपना Blog Private भी रख सकते हैं, और दूसरे Bloggers को Follow भी कर सकते हैं.

Free Blog कैसे बनाए Step
 By Step Guide

Step 1 – अपने Blog के लिए Best Niche/Topic Choose करें

Step 2 – Correct Platform का चुनाव करें

Step 3 – Domain Name खरीदें

Step 4 – अपने Blog को Design करें

Step 5 – अपने Blog पर Important Page Add करें

Step 6 – Write Your Articles/Posts

Step 7 – अपने Blog की Marketing And Branding करें.

Step 8 – Learn SEO(Search Engine Optimization)

Step 9 – Monetize Your Blogs(blog से पैसे कमाए )

Step 10 – अपने Blogs की Traffic Improve करें

Blogger के Help से Free 
Blog कैसे बनाए
Blogger.com एक Popular Platform है जो की Posts बनाने और Publish करने में Use होता है. आज इस Post में मैं बताऊंगा की Blogger में Free Blog कैसे बनाए.यह निचे दिए गए Steps Follow करें :


Blogger.com पर Sign Up करें और एक Account बनाएं.

1. अपने Blog का Title और URL Choose करें. अगर जरुरत हो तो उसे Verify करें.

2. दिए गए Options में से एक Desired
Template चुनें.

3. Display Name डालें और “create Blog Now” पे Click करें.

अब “posting” Tab Open होगा. यहाँ अपने Post Create And Edit करें, और Page Edit करें.
“Title” Tab पे अपने Post का Title डालें.
बाकि के Post आपके “compose” Text Editor में जायेंगे. आप अपने Posts के Fonts, Size, Text Color Etc. को Edit कर सकते हैं,Edit HTML Option से आप अपने Contents HTML Format में डाल सकते हैं.

“Post Option” Select करें अगर आप Readers Comments को Enable करना चाहते हैं.

सब हो जाने पर Save करें. इसके बाद आप अपने Post का Preview देख सकते हैं. इसके बाद Post को Publish कर दें.