1 .Cricket फुटबॉल के बाद दूसरा ऐसा खेल है जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है| इसके आरम्भ होने का एकदम सही आंकड़ा तो नहीं है किन्तु ऐसा माना जाता है इसकी शुरुआत अंग्रेजो ने 16 सताब्दी में की थी।
2 . Est India compny ने भारत में 1721 में बड़ोदा के केम्ब्रे नामक जगह पर पहली बार क्रिकेट खेला था।
3 . 1st औपचारिक टेस्ट मैच 15 मार्च 1877 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न में खेला गया था| इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीत हासिल की थी।
4 . 12 Jan 1964 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कीपर बाबू नाडकर्णी ने 21 मैडन ओवर डाले थे।
5 . इंग्लैंड के सर जैक होब्ब्स ने फर्स्ट -क्लास क्रिकेट में 61,760 रन और 199 शतक बनाए है।
6 . एक बार एक दिवसीय मैच में शहीद अफरीदी ने सचिन के बल्ले से सबसे तेज शतक बनाया था।
7 . सुनील गावस्कर पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने Test Match में 10,000 का आंकड़ा छुआ था।
8 . इफ्तिखार अली खान पटौदी इकलौते ऐसे खिलाडी है जिन्होंने india or ingland दोनों की तरफ से टेस्ट मैच खेला है।
9 . भारत ने पहला world cup 1983 में जीता था और दूसरा world cup 28 साल बाद 2011 में जीता।
10 . सिर्फ भारत ही ऐसा देश है जिसने 20 over, 50 over और 60 over के तीनो तरह के मैच में वर्ल्ड कप जीता है।
11 . सौरव गांगुली को एक दिवसीय मैच में एक के बाद एक लगातार चार बार मन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला था।
12 . सचिन तेंदुलकर रणजी मैच में केवल एक बार डक आउट हुए है।
13 . पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल को कभी भी एकदिवसीय मैच में मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड नहीं मिला है।
14 . धोनी और सुरेश रैना ने सिर्फ एशिया में ही बड़ा स्कोर बनाया है इसके बाहर नहीं।
15 . सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने क्रिकेट जीवनकाल में केवल 6 six ही मारे है।
16 . टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में क्रिस गेल ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने पहली ही बाल पर छक्का मारा था।
17 . महिला जयवरदने ने वर्ल्ड कप के सेमीफइनल और फाइनल दोनों में शतक बनाया है।
18 . श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 26 टेस्ट मैच में श्रीलंका ने केवल एक और ऑस्ट्रेलिया ने 17 मैच जीते है बाकी 8 ड्रा हुए है।
19 . इंज़माम उल हक़ ने अंतर्राष्ट्रीय मैच के पहले मैच में पहली ही बॉल पर पहला विकेट लिया है।
20 . ग्रैमी स्मिथ अकेले ऐसे खिलाडी है जिसने 100 से भी ज्यादा Test Match में कप्तानी की है।
Ager Post Achi Laghi To like or share karna na bhule
